जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि जिंदगी बचाई जा सके।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवन रक्षा के संदेश दिए गए। इस क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज साकची चौराहे पर का आयोजन किया गया। इसमें जीवन रक्षा के तरीके बताए गए। नाटक के माध्यम से आमजनों को यातायात के नियमों का पालन करने, नशे और नींद की हालत में गाड़ी न चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई।

