देश: कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेलगावी जिले के एक गांव में एक महिला को नग्न घुमाने की घटना पर नाराजगी जताते हुए उसे ‘असाधारण मामला’ करार दिया और कहा कि हमारे हाथों इसके साथ असाधारण व्यवहार किया जाएगा।
इस मामले को लेकर हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए शर्म की बात है। आजादी के 75 साल बाद हम ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं कर सकते। यह हमारे लिए एक सवाल है कि क्या हम 21वीं सदी में जा रहे हैं या 17वीं सदी में वापस जा रहे हैं?
खंडपीठ ने बेलगावी के पुलिस आयुक्त के साथ सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) को अतिरिक्त रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 18 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि 11 दिसंबर की सुबह एक महिला का बेटा एक लड़की के साथ फरार हो गया, जिसकी सगाई होने वाली थी। इस मामले को लेकर तहलका मच गया और युवक की मां के साथ मारपीट की गई, फिर नग्न कर उसकी परेड निकाली गई और अंतत: बिजली के खंभे में बांध दिया गया।