HomeJharkhand Newsअगले कुछ दिनों तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का...

अगले कुछ दिनों तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बता दें कि झारखंड के कई जिलों में आज यानी सोमवार से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट किया है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए  बताया कि एक मौसम ट्रफ है जो फिलहाल झारखंड से पार हो रहा है। वही, बंगाल की खाड़ी में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा साउथ-वेस्ट मॉनसून भी पूरी तरह सक्रिय है। इन तीनों की वजह से अभी आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी। पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश की वजह से डिफिशिएंसी रेट में भी कमी आई है। फिलहाल – 47% कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग की माने तो सोमवार को राज्य के लगभग हर जिले में बारिश देखी जाएगी, कुछ जिले हैं, जहां पर अच्छी खासी बारिश की पूरी संभावना है। इसमें हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर व गिरीडीह शामिल हैं। वहीं बाकी जिलों में सामान्य

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular