झारखंड में मौसम का उतार– चढ़ाव जारी, तेज धूप और हल्की ठंड के बीच अब बारिश का अलर्ट

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शहर में ठंड के मौसम से गर्मी की ओर तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। रविवार को तापमान बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप का प्रभाव है, वहीं रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है।

आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को हल्का बादल छाए रहने की संभावना है। 19 से 22 फरवरी तक बादलों के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और धनबाद में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

सावधानी बरतें, मौसमी बीमारियों का खतरा

मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-खांसी, एलर्जी, अस्थमा जैसी मौसमी बीमारियाँ बढ़ सकती हैं। विशेषज्ञों ने निवेदन किया है कि जनता को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अगले तीन-चार दिनों में धनबाद समेत आसपास के जिलों में बादल छाने, गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को राज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में बादल छा जाएंगे, जबकि अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादल रहने की संभावना है। नागरिकों से अनुरोध है कि मौसम में बदलाव के अनुरूप अपने दैनिक कार्यक्रमों और स्वास्थ्य की सुरक्षा करें।

Share This Article