Homeमौसमबिहार में मौसम की तांडव लीला: ओले, आंधी और बारिश को लेकर...

बिहार में मौसम की तांडव लीला: ओले, आंधी और बारिश को लेकर 27 जिलों में आफत का अलर्ट


बिहार में अप्रैल की शुरुआत के साथ मौसम ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बदलते मौसमी सिस्टमों के कारण राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का कहर देखा जा रहा है। 9 अप्रैल से राज्य के लगभग 27 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं चार जिलों – किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल – में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर-पूर्व बिहार पर मेघों की मेहरबानी, लेकिन साथ है बिजली की धमक
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि स्थिति सामान्य नहीं रहने वाली। इन जिलों में तेज गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम बिगाड़ने वाले सिस्टमों का मिला-जुला असर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ एक गर्त के रूप में 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके साथ-साथ, एक द्रोणिका रेखा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार के रास्ते उत्तरी बांग्लादेश तक फैली हुई है। इन तीनों सिस्टमों का संयुक्त प्रभाव बिहार में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के रूप में सामने आ रहा है।

किस-किस जिले में क्या-क्या होगा – जानिए पूरा अपडेट
9 अप्रैल को जिन जिलों में भारी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, उनमें शामिल हैं:

  • ओलावृष्टि संभावित जिले: किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल
  • हल्की से मध्यम बारिश के जिले:
    • उत्तर-मध्य: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर
    • उत्तर-पूर्व: सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार
    • दक्षिण-मध्य: पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद
    • दक्षिण-पूर्व: भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

इन सभी जिलों में तेज हवाएं 40-50 किमी/घंटे की गति से चलेंगी, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

10 से 13 अप्रैल तक – उत्तर बिहार के लिए अलर्ट जारी
IMD का अनुमान है कि 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में बारिश, गरज, वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा।

तापमान भी बना रहेगा चुनौती
जहां एक ओर बारिश लोगों को राहत देती नजर आ रही है, वहीं कुछ जिलों में गर्मी अब भी दस्तक दे रही है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और बक्सर में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से अधिक है। अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

सावधानी और तैयारी जरूरी
येलो अलर्ट के चलते प्रशासन और नागरिकों दोनों से सतर्क रहने की अपील की गई है। बिजली गिरने और तेज हवाओं से फसल, बिजली के खंभों और छतों को नुकसान की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में किसानों को फसल की कटाई और भंडारण में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular