जमशेदपुर : लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में आज कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों का परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया। जिसमें बहुत भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित थे। करीब डेढ़ घंटे तक परिचयात्मक सत्र चला। रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चे भी मंत्रमुग्ध हुए और 8 सितंबर 2022 से सुबह 7 बजे से रेगुलर कक्षा आने का भी वचन कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने दिया।

मौके पर प्राचार्य डॉ.ए.के.झा ने परिचयात्मक सत्र को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिदिन आप एक व्यवस्था कर ले कि जो भी कॉलेज में पढ़ाया जाएगा , कक्षा में पढ़ाया जाएगा उसे आप प्रतिदिन नोट करेंगे और जो भी गृह कार्य दिया जाएगा उसे उसी दिन निपटा लेंगे, ऐसा करने से आप पर बोझ नहीं होगा, आप तनाव में नहीं आएंगे और परीक्षा का संचालन भी आप अच्छी तरह से कर पाएंगे। परीक्षा भी शांत माहौल में अच्छे तरीके से आप दे पाएंगे। क्योंकि अभी झारखंड एकेडमी काउंसिल ने कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए टर्म वन और टू सत्र के हिसाब से परीक्षा आयोजित करती है। इसलिए आप सभी कोई अपने परीक्षा पर फोकस करें और साथ ही साथ कल्चरल एक्टिविटी में भी आप सभी लोग पार्टिसिपेट करे। उहोंने कहा कि हमारे कॉलेज का टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ एमओयू है जिसमें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप सभी को नौकरी के लिए प्रेरित किया जाएगा और टाटा कंपनी के डायरेक्टर पे रोल पर आपको अप्वॉइंट किया जाएगा। इस अवसर पर टाटा फाउंडेशन के स्वप्निल बासु भी उपस्थित थे और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।

इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉक्टर जया कच्छप ने अपने संबोधन में कहा कि आज आपकी एक अलग तरह की पढ़ाई शुरू होती है। पहले जब स्कूल में रहते थे तो आप एक कक्षा में बैठते थे और टीचर आते थे। अब आपको टीचर के पास जाना पड़ेगा ,टीचर को ढूंढना पड़ेगा और क्लास करना पड़ेगा और आपको खुद से टास्क देना है। गृह कार्य भी आपको खुद से लेना है और अपनी तैयारी को परीक्षा के माकूल तैयार करना है।