डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जुड़ा एक वरिष्ठ अधिकारी बनकर कई लोगों से जबरन वसूली करने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपित सौरव चटर्जी को टेक्नो सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। जांचकर्ताओं के अनुसार, चटर्जी महीनों से एक शक्तिशाली सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से संपर्क कर रहा था और सरकारी मामलों को सुलझाने या आधिकारिक लाभ दिलाने के बदले पैसे की मांग करता था।
सरकारी लोगो का इस्तेमाल
अपनी विश्वसनीयता बनाने के लिए, चटर्जी अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल पर राज्य सरकार के लोगो और प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि उसने यह धारणा बनाकर कई लोगों को धोखा दिया कि उसकी पहुँच प्रभावशाली नौकरशाहों तक है और वह सरकारी फाइलों का तेजी से निपटारा करा सकता है।
उसके आवास पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7.25 लाख रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की नौ चेकबुक, 14 सोने के सिक्के, 40 चांदी के सिक्के समेत सोने-चांदी के कई आभूषण, 14 महंगी घड़ियां और चार वायरलेस सेट बरामद किए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और संभावित सहयोगियों की पहचान के लिए जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

