HomeJharkhand Newsपश्चिमी सिंहभूम : मारे गए कांडे होनहागा पर 93 व सिंगराय पर...

पश्चिमी सिंहभूम : मारे गए कांडे होनहागा पर 93 व सिंगराय पर दर्ज हैं 19 मामले, सुरक्षाबलों के साथ माओवादियों की हुई थी मुठभेड़

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मारे गए कांडे होनहागा पर 93 व सिंगराय पर दर्ज हैं 19 मामले दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र में मारे गए जोनल कमांडर कांडे होनहागा के विरुद्ध 93, सब जोनल कमांडर सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम के विरुद्ध विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा के विरुद्ध छोटानागरा थाने में तीन कांड दर्ज हैं। सभी कांड पुलिस पर हमला, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जानलेवा हमला, आगजनी, आर्म्स एक्ट व नक्सल गतिविधियों से संबंधित यूएपी अधिनियम के हैं।

कांडे होनहागा पर दर्ज 93 कांडों में किरिबुरू थाने में एक, टोंटो थाने में 32, सोनुवा थाने में दो, गोइलकेरा थाने में 36, जेटेया थाने में तीन, गुवा थाने में तीन, मुफ्फसिल थाने में 11, छोटानागरा थाने में दो व जराइकेला थाने में तीन प्राथमिकियां शामिल हैं। इसी तरह उग्रवादी सिंगराय उर्फ मनोज कुंजम के विरुद्ध दर्ज 19 कांडों में गोइलकेरा थाने में एक, सोनुवा में एक, टोंटो थाने में 12, मुफ्फसिल थाने में चार व टोकलो थाने में एक कांड शामिल हैं।

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो इनामी माओवादियों समेत पांच को मार गिराया था। जबकि दो को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ गुवा थाना अंतर्गत लिपुंगा के जंगलों में हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Most Popular