डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के 5 नक्सलियों को ढेर करने और 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बलों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। पुलिस और सुरक्षा बलों की इस बड़ी सफलता को लेकर राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह राज्य पुलिस के कई वरीय अधिकारियों के साथ चाईबासा पहुंचे। हेलीकॉप्टर से सारे पदाधिकारी वहां पहुंचे। यहां चाईबासा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए पांच नक्सलियों को ढेर किया है और दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में दो वर्षों के ऑपरेशन के दौरान इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि तत्काल वे लोग आत्म समर्पण कर दें और मुख्य धारा में जुड़े और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान पश्चिम सिंहभूम के अधीक्षक एसपी आशुतोष शेखर और उनकी टीम के अलावा सीआरपीएफ के समादेष्टा दीपक भाटी, सीआरपीएफ के चाईबासा बटालियन के समादेष्टा प्रवेश कुमार जौहरी की भी सराहना की गयी। मंगलवार को डीजीपी के साथ आए पुलिस अधिकारियों में एडीजी अभियान डॉक्टर संजय आनंद लाठकर, आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान एवी होमकर, डीआईजी जगुआर इंद्रजीत मेहता, डीआईजी विशेष शाखा एस कार्तिक, सीआरपीएफ के डीआईजी एसके लिंडा सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।