भारत में 5 साल पहले बैन हुआ चीन का शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कुछ यूजर्स ने बताया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट को एक्सेस कर पाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके भारत में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।
गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर टिकटॉक ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार देर रात बताया कि भारत सरकार ने टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है।
दरअसल, ये खबर चर्चा में है कि दिल्ली में टिकटॉक वेबसाइट भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक कर दी गई है। साथ ही शॉपिंग साइट्स AliExpress और Shein भी शुरू हो गई हैं।
इन ऐप्स पर 2020 से बैन था।