Homeअमेरिकाअमेरिका से 104 भारतीय डिपोर्ट, हथकड़ी में भेजे जाने की अफवाहों की...

अमेरिका से 104 भारतीय डिपोर्ट, हथकड़ी में भेजे जाने की अफवाहों की क्या हैं सच्चाई?

अमृतसर। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को देश से निकालने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को एक विशेष विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसमें 104 भारतीयों को वापस भेजा गया। यह कार्रवाई अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों के तहत की गई है।

इस घटनाक्रम के साथ ही सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे किए जाने लगे। कुछ पोस्ट में कहा गया कि भारतीयों को हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बांधकर डिपोर्ट किया गया। एक वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि अमेरिका से 200 से अधिक भारतीयों को अमानवीय तरीके से वापस भेजा गया और उन्हें फ्लाइट में टॉयलेट तक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई।

फर्जी तस्वीरों के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1887148007092809815?t=kuP2gIgTr36wTkiM-uHdNQ&s=19

सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सफाई दी है। PIB के अनुसार, कई अकाउंट्स से एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों में भेजा गया, जबकि हकीकत यह है कि वायरल हो रही तस्वीर भारतियों की नहीं बल्कि ग्वाटेमाला भेजे जा रहे प्रवासियों की है। PIB ने लोगों से भ्रामक पोस्ट पर विश्वास न करने की अपील की है।

किन राज्यों के लोग लौटे भारत?

सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से निर्वासित किए गए इन 104 भारतीयों में 30 पंजाब, 33-33 हरियाणा और गुजरात, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, तथा दो चंडीगढ़ के निवासी हैं। इनमें 19 महिलाएं और 13 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें चार वर्षीय एक लड़का और पांच व सात साल की दो लड़कियां हैं।

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका से भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया हो, लेकिन इस बार इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी भारतीयों को सम्मानपूर्वक वापस लाया गया है और हथकड़ी पहनाने जैसी खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular