TIMKEN और TSPD में बोनस वार्ता आज: क्या बनेगी बात?

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टिस्कॉन और टिमकेन समेत कई कंपनियों में बोनस को लेकर आज बैठक होने वाली है। इसके लिए प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत शुरू हो गई है। टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, टिमकेन और टाटा ब्लू स्कोप में बोनस फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पा रही है।

खबर है कि प्रबंधन ने यूनियन के सामने एक नया प्रस्ताव रखा है, लेकिन यूनियन पुराने बोनस फॉर्मूले पर ही बातचीत करना चाहती है। इसी वजह से मंगलवार को भी बैठक में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई। अब बोनस को लेकर एक बार फिर आज बुधवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत की उम्मीद है।

इसी के साथ टिमकेन में भी बोनस वार्ता आज यानी बुधवार को होगी। इसके अलावा, गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में प्रबंधन और जनशक्ति मजदूर यूनियन के बीच मंगलवार को बोनस की पहली बैठक हुई, लेकिन इस पर भी कोई सहमति नहीं बन पाई।

Share This Article