जमशेदपुर : आज लगभग सभी व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में तो लोग व्हाट्सएप के बिना खुद को अधूरा महसूस करने लगे है। जैसे मानो व्हाट्सएप के बिना उनका कोई काम हो ही नहीं सकता। व्हाट्सएप के माध्यम से हम ना सिर्फ चैट कर सकते हैं बल्कि फ्री में वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन यह व्हाट्सएप जितना फायदेमंद है, उससे अधिक कई बार नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। जी हां, व्हाट्सएप को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। साइबर अपराधी ठगी के लिए नए हथकंडे अपना रहे है। अब वाट्सएप हैक कर भी लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर अपराधी अब लोगों के वाट्सएप हैक कर उनके जानने वाले लोगों से पैसे ठग रहे है। वाट्सएप में हैकिंग मालवेयर भेजकर किया जा रहा हैक। किसी का वाट्सएप हैक कर लेने के बाद साइबर अपराधी उस व्यक्ति के नंबर से ही मैसेज भेजकर उसके संबंधियों व परिचितों से पैसे मांग रहे हैं। ऐसे में हमेशा सावधान रहकर इस एप का इस्तेमाल करें। साइबर सेल सरायकेला ने भी लोगों को आगाह करते हुए व्हाट्सएप यूजर को इन बातों पर ध्यान देने के लिए संदेश जारी किया है।
ऐसे बच सकते है ठगी का शिकार होने से
- अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को भी स्कैन करने से बचें।
- साइबर कैफे में व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लॉग आउट करना बिल्कुल ना भूलें ।
- व्हाट्सएप से मिलता जुलता फर्जी व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करने से बचें।
- अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाकर रखे ताकि आपका मोबाइल कोई ले भी तो कोई आपके व्हाट्सएप को एक्सेस नहीं कर पाए।
- व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करें।
- अपने व्हाट्सएप को अपडेट रखें।
- अपने व्हाट्सएप पर मीडिया और डॉक्यूमेंट फाइल के ऑटोमेटिक डाउनलोड ऑप्शन को ऑफ करके रखें।
- व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करते समय प्राप्त होने वाले ओटीपी को किसी को भी ना बताएं।