जब झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन मिले अपने हमशक्ल से

KK Sagar
2 Min Read

कहा जाता है कि एक शक्ल की पूरी दुनिया में सात व्यक्ति पाए जाते हैं। वो कब कहाँ और किस हालात में मिल जाए यह कहना मुश्किल है लेकिन जब एक जगह हमशक्ल मिल जाए तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहता। आज हम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल से आपको रूबरू कराने जा रहें है। जी हाँ चौकीये नहीं क्यूंकि आपकी आँखें भी धोखा खाने वाली है।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल मुन्ना लोहरा ने उनसे मुलाक़ात की तब CM भी अचंभित रह गए। मुन्ना लोहरा हेमंत सोरेन से उनके आवास में जाकर भेंट की। जानकारी के अनुसार मुन्ना लोहरा रंगमंच के कलाकार हैं। मुलाक़ात के दौरान मुन्ना लोहरा अपने परिवार के साथ थे।

मुलाकात के दौरान मुन्ना लोहरा ने रंगमंच कलाकारों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सोरेन को बताया कि रंगमंच कलाकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सोरेन ने उनकी बात सुनी और जल्द ही कलाकारों के लिए सरकारी नीति बनाने का आश्वासन दिया।

सोरेन ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा “एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....