Jharkhand Highcourt से नहीं मिली अनुमति तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व CM हेमंत सोरेन

0
131

[su_button url=”https://mirrormedia.co.in/” target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”6″ text_shadow=”4px 4px 4px #000000″]Mirror Media[/su_button] : Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार किया है। बता दें कि Jharkhand में जमीने घोटाला मामले में ED की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है। हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं अब आगे मामले में सुनवाई के लिए 1 अप्रैल 2024 की तिथि तय की गई है।


Jharkhand हाईकोर्ट से अनुमति नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

बता दें कि जमीन से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए PMLA की विशेष कोर्ट से अनुमति की मांगी थी जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया था। फिर Jharkhand के पूर्व CM हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंचे लेकिन हाईकोर्ट ने भी उनकी अनुमति वाली की मांग की याचिका खारिज कर दी और अब Jharkhand Highcourt के फैसले को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

31 जनवरी को Jharkhand के पूर्व CM को ED ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि ED ने Jharkhand के रांची में सेना से जुड़े जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।  और 13 दिनों के ED रिमांड पर रखकर पूछताछ की थी। फिलहाल वे रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार जेल में बंद हैं।

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️..

ये भी पढ़े……

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here