डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में स्थित ADLS सनशाइन +2 स्कूल और Zudio मॉल में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस अभ्यास का उद्देश्य आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था। इस मॉक ड्रिल के दौरान प्रतिभागियों को आग से बचाव के तरीकों, तुरंत प्रतिक्रिया देने और सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

ADLS सनशाइन स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को फायर अलार्म को पहचानने, प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करने और आपातकालीन स्थिति में शांत रहते हुए सतर्कता से काम करने का प्रशिक्षण मिला। वहीं Zudio मॉल में कर्मचारियों को आग लगने पर जल्दी से निर्णय लेने, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करने और आपातकालीन दरवाजों से सुरक्षित बाहर निकलने जैसे जरूरी उपाय सिखाए गए। इस मॉक ड्रिल में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वास्तविक आपदा की स्थिति में सावधानीपूर्वक और संगठित होकर काम करने का अभ्यास किया।