मिरर मीडिया : धनबाद आइआइटी आइएसएम के बीटेक और एमटेक के छात्र ऑफलाइन एग्जाम कराने के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि जब पूरी पढ़ाई आनलाईन हुई है तो परीक्षा आफलाइन क्यों ली जा रही है। छात्रों की मांग है कि आनलाइन ही परीक्षा होनी चाहिए। दूसरी तरफ प्रबंधन आफलाइन परीक्षा से पीछे हटने को तैयार नहीं है। प्रबंधन का मानना है कि आनलाइन परीक्षा में कदाचार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण 25 मार्च, 2020 को देशभर में लाकडाउन के वजह से सभी स्कूल-कालेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई और परीक्षा का दाैर शुरू हुआ। अब कोरोना नियंत्रण में है। सभी शैक्षणिक संस्थान आफलाइन की ओर बढ़ चुके हैं लेकिन भविष्य के आईआईटियन अभी भी ऑनलाइन परीक्षा के लिए धरने पर बैठे हैं।