कौन हैं सुमैया राणा जिन्होंने नीतीश कुमार हिजाब विवाद पर पाक पत्रकार को दिया दो टूक जवाब, जानें पूरा मामला?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद पर सियासत जारी है। बिहार सीएम के मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने के वीडियो को लेकर विरोधी दलों के नेता हमलावर हैं। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया इस मुद्दे को भारत में मुसलमानों की स्थिति से जोड़कर गलत नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राना ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया। सुमैया राना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अपने आंतरिक मामलों को स्वयं सुलझाने में सक्षम है और किसी पड़ोसी देश को इसमें दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। 

‘घर की बात घर में रहे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और दिवंगत प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा की इंटरव्यू लेने की कोशिश की। लेकिन सुमैया राणा ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल के पत्रकार को इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया। सुमैया राना ने पाकिस्तानी चैनल के अनुरोध को उर्दू शायर जिगर मुरादाबादी के शेर के जरिए ठुकराया। उन्होंने कहा कि ‘नजर का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है, घर की बात घर में रहे तो अच्छा है।’

पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई कड़ी फटकार

सोशल मीडिया एक्स पर एक एकाउंट से सुमैया राना को पाकिस्तानी टीवी से इंटरव्यू का निमंत्रण आने की बात कही गई थी। पाकिस्तान के एक मीडिया हाउस के पत्रकार ने सुमैया राणा से हिजाब प्रकरण पर टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए संपर्क किया। पाकिस्तानी पत्रकार ने हिजाब कांड को भारत में मुस्लिमों की दयनीय स्थिति से जोड़ने की कोशिश की। इस पर सुमैया राणा ने पाकिस्तानी पत्रकार को कड़ी फटकार लगाई।

आंतरिक मामलों में दखल ना देने की सलाह

इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी रिपोर्टर से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बातचीत के दौरान पत्रकार ने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू का नाम भी लिया और कहा कि उनसे इस विषय पर बात हो चुकी है। लेकिन सुमैया राणा ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में पड़ोसी देश को दखल देने का कोई हक नहीं है।

क्या है हिजाब विवाद?

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां वह नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर बुशरा परवीन, जो हिजाब-नकाब पहनी हुई थीं। जब वह मंच पर पहुंचीं तो वायरल हुए वीडियो में नीतीश कुमार उन्हें देखकर ये क्या है? कहते नजर आए और कथित तौर पर उनका हिजाब नीचे कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

Share This Article