Homeजम्मू-कश्मीरपहलगाम अटैक के वक्त कौन लगा रहा था अल्लाह हू अकबर के...

पहलगाम अटैक के वक्त कौन लगा रहा था अल्लाह हू अकबर के नारे, अब जिपलाइन ऑपरेटर से होगी पूछताछ

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हमले के दौरान अपनी आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते देखने वालों ये खुलासा कर चुके हैं कि किस तरह धर्म के आधार पर बेकसूरों को निशाना बनाया गया। ये तस्दीक करने के लिए बंदूक की नोंक पर खड़ा शक्स हिंदू है या मुसलमान कलमा पढ़ाया गया। इस बीच पहलगाम इलाके में शूट किया गया एक वीडियो सामने आया है। पर्यटक ऋषि भट्ट ने वीडियो जारी किया है। जिसमें जिपलाइन ऑपरेटर आतंकियों की फायरिंग पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाता दिख रहा था। फिलहाल एनआईए ने उस जिपलाइन ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया है।

अहमदाबाद के रहने वाले ऋषि भट्ट ने ये वीडियो 22 अप्रैल को पहलगाम इलाके में शूट किया। जिस समय बैसरन घाटी पर पर्यटकों पर गोलियां बरसाई गईं। इनके सामने आने के बाद जो सच्चाई सामने आई है, वह हिला देने वाली है। अहमदाबाद के रहने वाले ऋषि भट्ट के वीडियो में दिख रहा है कि वह ज़िपलाइनिंग कर रहे हैं और नीचे गोलियां बरस रही हैं। खास बात है कि जिपलाइन वाले ने आतंकी हमले के बाद भी उन्हें जिपलाइन पर भेज दिया। 

फायरिंग के वक्त लगाया अल्लाह-हू-अकबर का नारा

जिपलाइन के दौरान ऋषि भट्ट अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। उस समय जिपलाइन ऑपरेटर जोर-जोर से “अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाने लगा। ऋषि ने बताया कि जिपलाइन में उनकी पत्नी पहले गईं। उसके बाद उनका बेटा और तीसरी बार वह गए। उन्होंने बताया कि जब घर आने के बाद उन्होंने वीडियो देखे तो हैरान हो गए। उन्होंने ध्यान दिया कि पहलगाम में जिपलाइन ऑपरेटर ने उन्हें छोड़ने के बाद तीन बार सिर हिलाकर अल्लाह-हू-अकबर बोला।

जिपलाइन ऑपरेटर को अल्लाह हू अकबर बोलने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगती है। ऋषि को जब एहसास होता है कि आतंकी हमला हुआ है तो वह घबरा गए। उन्होंने तुरंत बीच में ही जिपलाइन रोक दिया और हुक खोलकर लगभग 20 फीट की ऊंचाई से कूद गए। नीचे आकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां से जान बचाकर भागे।

जिपलाइन ऑपरेटर समेत छह लोग हिरासत में
पर्यटक ऋषि भट्ट के दावे और वीडियो के आधार पर एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी। हमले की जांच कर रही एनआइए ने सोमवार को जिपलाइन ऑपरेटर समेत छह लोगों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

संदिग्धों से पूछताछ जारी

इस नरसंहार की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने 188 विभिन्न सेवा प्रदात्ताओं व होटल ऑपरेटर को कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस बीच, श्रीनगर में पुलिस ने 36 पूर्व और सक्रिय आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों (मददगारों) के ठिकानों की तलाशी ली है। इनमें एक महिला भी है। हमले की जांच कर रही एनआइए ने इस मामले में चिह्नित किए गए सभी संदिग्धों और नरसंहार के समय मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Most Popular

error: Content is protected !!