Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, और इस बार भाजपा बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, पार्टी 40 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
पटपड़गंज विधानसभा सीट इस बार खास चर्चा में रही। आम आदमी पार्टी ने यहां से शिक्षक अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने रविंदर सिंह नेगी को टिकट दिया था। इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है।
रविंदर नेगी और अवध ओझा की मुलाकात
इस बीच, मतगणना केंद्र पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने भाजपा प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद रहे।
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी 42 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को अब तक 26 हजार वोट मिले हैं। समर्थकों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं, और अंतिम परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।