Homeबिहारजो कोई बांटने का काम करेगा, उसे सजा मिलेगी, मुर्शिदाबाद हिंसा पर...

जो कोई बांटने का काम करेगा, उसे सजा मिलेगी, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जो कोई बांटने का काम करेगा, कुरान के अनुसार उन्हें सजा मिलेगी। ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा और सेंटर फॉर पीस ने पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कई अहम बातें कही। उन्होंने तीन तलाक कानून, वक्फ संशोधन कानून और मुस्लिम समाज की स्थिति पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वक्फ कानून को लेकर कह रहे हैं कि हमारी मस्जिदें छिनी जा रही है, हमारा घर छिना जा रहे हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इसके बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मीडिया वालों से कहा, आपको हर वक्त तलाश है उस आदमी कि जो कुत्ते को काटे…मैं उसको इग्नोर करता हूं। मैं इस बात का जवाब देना नहीं चाहता। वहीं, बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, कहीं की भी स्थिति हो, जो कोई बांटने का काम करेगा, कुरान उन पर कहता है कि तुमको बहुत सजा मिलेगी।

वक्फ ने गरीब मुसलमानों के लिए स्कूल बनवाया- आरिफ मोहम्मद खां

आरिफ मोहम्मद खां ने तीन तलाक कानून पर भा अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाज ने अपनी मर्जी से बनाया है। उन्होंने मुस्लिम समाज के अमीर और गरीब लोगों के बीच के अंतर पर भी बात की। कहा कि ईसाई समाज अपने गरीब लोगों के लिए स्कूल बनाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या वक्फ ने पिछले 20-25 सालों में कहीं कोई ऐसे स्कूल बनाए हैं, जो गरीब मुसलमानों के काम आ सकें।

मुस्लिम संगठनों को भी निशाने पर लिया

राज्यपाल ने मुस्लिम संगठनों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये संगठन सिर्फ अपने फायदे के लिए गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके अनुसार, अमीर मुसलमानों ने धर्म को व्यवसाय बना लिया है।

राज्यपाल ने कहा कि अमीर मुसलमान वक्फ संशोधन बिल का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनका व्यवसाय खत्म होने जा रहा है। राज्यपाल ने मुस्लिम संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा, ये संगठन सिर्फ अपने फायदे के लिए गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!