जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह हरिजन बस्ती में एक 20 वर्षीय युवक ने मंगलवार सुबह अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमित मुखी के रूप में हुई है।
घटना के वक्त अमित के परिवार के सदस्य उसकी दो बहनें और मां घर पर नहीं थे, वे सभी अपने काम से बाहर गए हुए थे। जब परिवार लौटा और उन्हें घटना के बारे में पता चला, तो वे तुरंत अमित को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अमित के चाचा गणेश मुखी के अनुसार अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। अमित ने हाल ही में कोई नया काम शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है अमित किसी तनाव में हो और इसलिए उनसे ऐसा कदम उठाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।