डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा स्टील को ओडिशा के जाजपुर स्थित खान उपनिदेशक कार्यालय से सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के प्रेषण में कथित कमी के लिए 1902 करोड़ रुपये का मांग नोटिस प्राप्त हुआ है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वे इस मांग को उपयुक्त कानूनी मंच पर चुनौती देंगे।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह मांग नोटिस खान विकास और उत्पादन समझौते के तहत चौथे वर्ष (23 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2024) के लिए सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के कथित कम प्रेषण से संबंधित है।
नोटिस में कहा गया है कि खनिज प्रेषण में कथित कमी के कारण, कमी की मात्रा के बिक्री मूल्य और प्रदर्शन सुरक्षा के विनियोजन सहित कुल 19,02,72,53,760 रुपये की मांग की गई है। टाटा स्टील प्रबंधन का मानना है कि राज्य की इस मांग में कोई औचित्य और ठोस आधार नहीं है और कंपनी इस मामले में उचित मंच पर अपील करेगी।