बाघमारा – श्रमिक यूनियनों के दबाव में झुका बीसीसीएल प्रबंधन : कर्मी की मौत के बाद पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन

KK Sagar
2 Min Read

बाघमारा। बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत एबीओसीपी माइंस परियोजना में कार्यरत 41 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन महेंद्र कुमार दास की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुग्दा निवासी महेंद्र दास की तबीयत 1 मई को ड्यूटी से घर लौटते समय बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल, धनबाद में भर्ती कराया गया था। वे 9 मई से अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार को उनका निधन हो गया।

मौत की खबर मिलते ही रविवार शाम को मृतक के परिजन और विभिन्न श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि लालबंगला स्थित एबीओसीपी परियोजना के पीओ कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और मृतक के आश्रित को तत्काल नौकरी देने की मांग करते हुए शव को कार्यालय के सामने रख दिया। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो एबीओसीपी माइंस में उत्खनन और परिवहन कार्य बाधित कर दिया जाएगा।

इसके बाद ब्लॉक टू क्षेत्रीय प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों और परिजनों से वार्ता की। वार्ता के बाद प्रबंधन ने मृतक की पत्नी बेदी देवी को अनुकंपा के आधार पर तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई और नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद स्थायी नियोजन, मुआवजा एवं अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।

वार्ता के दौरान एबीओसीपी माइंस के परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान, कार्मिक प्रबंधक रणविजय कुमार, अनिल कुमार, पीके झा, विकास कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, उत्तम पांडेय, अकलेश नोनिया, विजय चौहान और प्रताप बनवाल मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....