जमुई जिला अंतर्गत जमुई विधानसभा के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा ग्राम में लोकतंत्र के महापर्व में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। वर्ष 2022 में आत्मसमर्पण कर चुके शीर्ष नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा की पत्नी ने मंगलवार को द्वितीय चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ग्रामीणों के साथ कतार में लगकर उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। उनके मतदान करने से यह संदेश गया कि समाज की मुख्यधारा में लौटने की राह सबके लिए खुली है।

