गुमला: भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक जंगली हाथी ने भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम का शटर तोड़कर उसमें रखा लगभग 10 बोरा चावल खा लिया और काफी मात्रा में चावल बर्बाद भी कर दिया। इस पूरी घटना को गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया है।
हाथी का उत्पात यहीं नहीं रुका। उसने चचियाटोली गांव निवासी सोमारो उराईन के मिट्टी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के अंदर रखे 5 बोरा धान को हाथी ने खा लिया और अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।
एफसीआई गोदाम के मैनेजर राजकिशोर राम ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत वन विभाग गुमला को दी गई है। वहीं प्रभावित ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि भरनो क्षेत्र में पिछले एक महीने से जंगली हाथी का आतंक लगातार जारी है। रोजाना किसी न किसी गांव में फसलें और घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के बीच भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।