Homeराज्यDELHIED के समक्ष आज पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल...

ED के समक्ष आज पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल : चिट्ठी लिख समन को बताया राजनीति से प्रेरित

मिरर मीडिया : दिल्ली शराब घोटाला केस में  ED के द्वारा भेजे गए समन के अनुसार आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए बुलाया गया था पर केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। वह मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान के लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम पहले से शेड्यूल थे। इस बाबत सीएम ने केंद्रीय एजेंसी को चिट्ठी भी लिखी है और आरोप लगाया है कि उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजना राजनीति से प्रेरित है। नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया है और बकौल केजरीवाल इसलिए भेजा गया है ताकि वह पांच राज्यों में चुनावी अभियान के लिए ना जा सकें।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था और उन्हें आज 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचकर एजेंसी के सामने पेश होना था। शराब घोटाला केस में सीएम से सबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि अप्रैल महीने में घंटों उनसे पूछताछ की गई थी  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चिट्ठी लिखकर शराब नीति मामले के संबंध में उन्हें जारी समन वापस लेने का अनुरोध किया है। इसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या केजरीवाल वास्तव में ईडी के सामने पेश होंगे?

केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में ईडी के नोटिस को “अवैध और राजनीति से प्रेरित” बताया है और दावा किया है कि यह बीजेपी के आदेश पर जारी किया गया है। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से नोटिस तुरंत रद्द करने का आग्रह किया। आम आदमी पार्टी सीएम की गिरफ्तारी की आशंका जता रही थी। आप नेता लगातार आरोप लगा रहे थे कि केंद्र सरकार राजनीति से प्रेरित होकर सीएम पर कार्रवाई कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular