जमशेदपुर।क्रीड़ा भारती सरायकेला द्वारा आयोजित जिला योग प्रतियोगिता का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप एशिया के पूर्व अध्यक्ष एवं ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर, एशिया के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंदर अग्रवाल ,एनआईटी के रजिस्ट्रार निसिव राय, क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री राजीव, संयोजक प्रकाश मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, कीड़ा भारती के सरायकेला अध्यक्ष दशरथ, उपाध्याय सतनाम सिंह, सुभाष, कृष्णा पांडे , मुकेश ,योग संयोजक सपन एवं क्रीड़ा भारती की पूरी विभाग की टीम उपस्थित थी । मौके पर सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल से पुरस्कृत किया गया।