जमशेदपुर : शहर में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। आज हर ओर बसंतोत्सव की बहार है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई गली मोहल्लों, चौक-चौराहों पर देवी सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा विराजमान है।
मां सरस्वती की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया और पूजा अर्चना की जा रही है। विद्यार्थियों को तो ऐसे भी इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है।
बसंत के मौसम का स्वागत करने के लिए सभी उत्साहित है। लोगों अलग-अलग तरीके से बसंत का स्वागत कर रहें है। स्कूलों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
सुबह से कई मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है,तो वहीं कई जगहों घरों पर ही वीणावादिनी पूजी जा रही है। कई शिक्षण-संस्थानों में भी देवी के जयकारे की गूंज है। गांधीनगर गदड़ा गोविंदपुर में भक्ति भाव से मां देवी की आराधना की जा रही है। सुबह से ही मोहल्ले के लोग पूजा की तैयारी में जुटे रहे। एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और उसके बाद प्रसाद का वितरण किेया गया। वहीं राहरगोड़ा में भी हंसवाहिनी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है।
साकची स्थित बुद्ध मंदिर के पास श्रीमन क्लासेस में सरस्वती पूजा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। गदड़ा इंटर कॉलेज में भी टीचरों ने छात्रों के साथ मां सरस्वती की वंदना की। बच्चों ने श्रद्धा के साथ मां सरस्वती से प्रार्थना किया। सद्विचार व ज्ञान से परिपूर्ण करने का आर्शीवाद लिया।