Homeराज्यJamshedpur Newsसफलता : ब्राउन शुगर के साथ पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, 800 पुड़िया...

सफलता : ब्राउन शुगर के साथ पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, 800 पुड़िया बरामद

जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर ब्राउन शुगर के धंधेबाज और उसकी पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 800 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों में मो आबिद उसकी पत्नी रूही परवीन और जरीन खातून शामिल है। आबिद खान अपनी पत्नी रूही परवीन के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का धंधा करता था। जरीना खातून भी आबिद खान के साथ इस धंधे में थी। एसएसपी प्रभात कुमार को 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि आबिद खान अपनी पत्नी के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है। इसके बाद उनके निर्देश पर डीएसपी फैज अकरम और परसुडीह थाना पुलिस ने मिलकर कीताडीह स्थित उसके आवास पर छापामारी कर ब्राउन शुगर बरामद की थी। जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना पाकर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। छापेमारी में 800 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन 120 ग्राम है बरामद किया गया। आबिद के साथ उसकी तीन साल की बेटी भी है जिसे उसकी मां रूही अपने साथ जेल में रखेगी। उन्होंने बताया कि आबिद आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है। आबिद हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वह बीते माह ही जेल से पेरोल पर बाहर आया था। वह 29 अगस्त को वापस जेल जाने वाला था। वही पत्नी रूही भी पूर्व में नशीला पदार्थ बेचने के मामले में जेल जा चुकी है।

Most Popular