मिरर मीडिया : रांची के सोना हातु थाना क्षेत्र से गायब युवती को धनबाद सीडब्ल्यूसी टीम ने शुक्रवार को सोनाहातू पुलीस को हवाले कर दिया इस दौरान युवती के परिजन भी सीडब्ल्यूसी कार्यालय में मौजूद रहे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि 21 मई को सरायढेला थाना के गश्ती दल द्वारा लावारिस अवस्था में घूमते हुए मंदबुद्धि युवती को बरामद किया गया था।

3 दिनों तक थाने में रखने के बाद सीडब्ल्यूसी को पूरे मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने युवती को शेल्टर हाउस भिजवा दिया। 23 मई को युवती के बारे में जानकारी दी गई थी हालांकि जब उसे कागज पर लिखने दिया गया तो उसने अपना नाम और पता लिखा। जिसके बाद वहां के पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जहां से उसके परिजनों का पता चल पाया।
वही युवती को लेने रांची के सोनाहातू से आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अप्रैल महीने में युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से युवती की खोज कि जा रही थी। धनबाद के सीडब्ल्यूसी से युवती के बारे में जानकारी मिली। आगे की कार्यवाही सोनाहातू थाना में की जाएगी उसके बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

