मिरर मीडिया : बीते शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी को घटाने के बाद शनिवार रात 12 बजे से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं। कटौती के बाद से पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम भी 7 रुपये प्रति लीटर की दर से कम हो गए हैं। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल ने रविवार के लिए नई कीमतों को जारी कर दिया है।
वहीं वित्त मंत्री ने उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में भी राहत दी है जिसके तहत 200 रूपये की सब्सिडी दी जाने की घोषणा की है।