मिरर मीडिया : झारखंड में 2 सीटो के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी नही उतारे जाने कांग्रेस नाराज चल रहा है और इधर ख़फ़ा कांग्रेस कों मनाए बिना ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी महुआ माजी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके साथ विधानसभा परिसर पहुंचा। मौके पर मुख्यमंत्री सहित जेएमएम के कई विधायक मौजूद रहे। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचीं झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको राज्यसभा टिकट देकर महिलाओं का मान बढ़ाया ।
झामुमो प्रत्याशी महुवा मांझी के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से ही राज्य को बदनाम करने की कोशिश रही है लेकिन राज्य अब इनसब से ऊपर उठ गया है राज्यसभा चुनाव में महिला की भागीदारी बढ़ने से समाज में बेहतर संदेश जाएगा,वही कांग्रेस के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया के समक्ष इस मुद्दे पर बात चीत नही किया जा सकता है।
चुनाव और सरकार चलाना दोनो ही अलग प्रक्रिया है।उचित फोरम में बात चीत किया जाएगा।गौरतलब है की झारखंड में गठबंधन की सरकार है और प्रामुख सत्ताधारी दल झामुमो के साथ कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर सरकार में शामिल है। कांग्रेस के खेमे से उम्मीदवार की घोषणा नही होने से कांग्रेस नाराज चल रही है और यही वजय है की नामांकन के दौरान कांग्रेस का एक भी विधायक विधानसभा में नजर नहीं आया।