HomeधनबादDhanbad में दस मंजिला अपार्टमेंट से महिला ने छलांग लगा कर दे...

Dhanbad में दस मंजिला अपार्टमेंट से महिला ने छलांग लगा कर दे दी जान

Dhanbad से एक दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। बता दें कि धनबाद में एक महिला ने दस मंजिला ईमारत से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

दस मंजिला इमारत से लगा दी छलांग

घटना Dhanbad के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवा टांड शास्त्रीनगर में स्थित अम्बे विला अपार्टमेंट की है। जहाँ मंगलवार को एक महिला दस मंजिला इमारत से छलांग लगा दी जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि महिला की पहचान अभी तक नही हो पायी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो अपार्टमेंट की छत पर रंग पुताई का काम चल रहा है। छत पर महिला का झोला और चप्पल बरामद हुआ है। हालांकि वह महिला छत पर कैसे पहुंची इसके पीछे की वज़ह का ख़ुलासा अभी नहीं हुआ है। 

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular