Homeहजारीबागहजारीबाग में बीएसएफ ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने...

हजारीबाग में बीएसएफ ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने की न्याय की लगाई गुहार

हजारीबाग: जिले के सिंघानी चौक के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय खुशबू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वह बड़कागांव की रहने वाली थीं और झूमरा में एक शादी समारोह से लौट रही थीं। हादसे के समय वह अपने जीजा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेरू की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बीएसएफ की ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खुशबू कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे उनके जीजा को हल्की चोटें आईं।खुशबू कुमारी अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

परिजनों ने बीएसएफ ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है और सुरक्षा बल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय मजबूत करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular