बैंक के अंदर ठगी, महिलाकर्मी ने दिया PIN, साइबर ठगों ने खाली किए खाते, लाखों का फ्रॉड

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित इंडसइंड बैंक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक की एक महिला कर्मचारी पर ग्राहकों के खाते का पिन (PIN) नंबर साइबर ठगों को देने का आरोप लगा है। बैंक के शाखा प्रबंधक अरका कुमारी ने इस मामले में आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की निवासी आशा कुमारी के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

ऐसे हुआ अवैध निकासी का खेल
शिकायत के अनुसार, आशा कुमारी, जो आईजीएसएसएल कंपनी के तहत बैंक में खाता खोलने का काम करती थी, ने पहले बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों का भरोसा जीता। इसके बाद, वह चालाकी से ग्राहकों के खातों के लिए बैंक द्वारा जारी किए गए पिन नंबर को टैब के माध्यम से साइबर ठगों को शेयर करने लगी। ग्राहकों की शिकायतें बढ़ने पर बैंक ने आंतरिक जांच कराई, जिसमें आशा कुमारी की करतूत सामने आई।

जांच में सामने आए अन्य चौंकाने वाले तथ्य
जांच में यह भी पता चला कि आशा कुमारी निलंबित किए गए दो अन्य कर्मचारियों की आईडी का भी इस्तेमाल कर रही थी। बैंक मैनेजर के बयान के मुताबिक, आशा कुमारी ने 6 से 11 सितंबर के बीच कई ग्राहकों के खातों का पिन नंबर शेयर किया था। आरोप है कि कई खातों से लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई। साइबर ठगों के साथ मिलीभगत कर की गई इस ठगी में बैंक ड्राफ्ट और चेक से भी अवैध निकासी की बात सामने आई है।

इन ग्राहकों के खाते से हुई मोटी रकम की निकासी
जानकारी के मुताबिक, आशा कुमारी ने सितंबर माह में छह ग्राहकों के खातों का पिन शेयर किया था।

साइबर ठगों ने इन खातों से लाखों रुपये निकाल लिए:

बोकाबो को मोसाहारत के खाते से करीब ₹60 हजार।

मुनमुन मुनीयन के खाते से लगभग ₹50 हजार।

ऋषेश्वर प्रसाद पांडेय के खाते से करीब ₹35 हजार।

जयनाथ पल्लोर के खाते से लगभग ₹32 हजार।

मो. अली के खाते से सबसे बड़ी रकम, करीब ₹5.50 लाख की निकासी की गई।

इसके अलावा, सजाद बेगम के खाते से भी पिन शेयर कर पैसे निकाले गए।

साइबर थाना की पुलिस ने बैंक मैनेजर के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share This Article