डिजिटल डेस्क/कोलकाता : कोलकाता के हयात रिजेंसी होटल के नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ और उनके परिवार के सदस्यों पर बीयर की बोतलों से हमले का गंभीर मामला सामने आया है। डर के मारे पीड़ित परिवार को क्लब के लीकर रूम (शराब संग्रह कक्ष) में करीब आधे घंटे तक छिपना पड़ा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनका उद्धार किया।
इस मामले में व्यवसायी नासिर खान और उसके भतीजे जुनैद खान सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिर खान सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पहले सजा काट चुका है और 2020 में जेल से बाहर आया था।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति, भाई और दोस्तों के साथ क्लब में थीं, तभी आरोपितों के साथ उनका झगड़ा हुआ। इसके बाद, आरोपितों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की और उन पर शराब की बोतलें फेंकीं।

