धनबाद सदर अस्पताल में बिना खर्च महिला का बड़ा ऑपरेशन सफल : बचा 70 हजार का खर्चा

KK Sagar
2 Min Read

ऑपरेशन सफल, मरीज को बड़ा लाभ

धनबाद के सदर अस्पताल में एक महिला का मायोमेक्टोमी के बाद गर्भाशय उच्छेदन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। यदि यही ऑपरेशन किसी निजी अस्पताल में कराया जाता तो लगभग 60 से 70 हजार रुपए खर्च होते, लेकिन आयुष्मान कार्ड के सहारे महिला का इलाज बिल्कुल मुफ्त हुआ।

दो साल से चल रही थी परेशानी

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि झरिया निवासी 47 वर्षीय संजीदा खातून, पति मोहम्मद शेख, पिछले दो साल से पेट दर्द और मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या से परेशान थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज नहीं करा पा रही थीं।

सहिया से मिली जानकारी, पहुँचीं सदर अस्पताल

सहिया से अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी मिलने पर महिला अपने पति के साथ सदर अस्पताल पहुंचीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार से मिलने के बाद जांच की गई और ऑपरेशन की सलाह दी गई। सहमति मिलने पर महिला का ऑपरेशन किया गया। उनकी बच्चेदानी में पाई गई बड़ी गांठ को निकाला गया और उसके बाद गर्भाशय उच्छेदन सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

मरीज की हालत सामान्य

डॉ. संजीव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति स्थिर और सामान्य है। निजी अस्पताल में इस प्रक्रिया पर कम से कम 60 से 70 हजार रुपये का खर्च आता, लेकिन आयुष्मान कार्ड की वजह से यह ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ।

ऑपरेशन दल की भूमिका

ऑपरेशन दल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार, निश्चेतक डॉ. आनंद, ओटी असिस्टेंट मधुसूदन मरांडी और ओम प्रकाश शामिल थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....