मिरर मीडिया संवाददाता, जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल MGM (महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल) एक बार फिर लापरवाही के आरोपों के घेरे में आ गया है। सरायकेला-दुगनी निवासी 27 वर्षीय छवि कुंभकार की इलाज के अभाव में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
मृतका के परिजन गुरुपद कुंभकार ने बताया कि छवि की तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे MGM अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन MGM पहुंचने पर परिजनों को एक भी वरीय चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। मरीज की जांच पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग कर्मियों ने की, जिन्होंने शुगर लेवल अधिक होने की बात बताई, पर कोई तत्काल प्रभावी इलाज नहीं किया गया।
परिजनों का आरोप है कि सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीज की हालत और बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और वरीय डॉक्टरों की अनुपस्थिति व लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।