मिरर मीडिया धनबाद – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश की अध्यक्षता में लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध समुदाय आधारित अभियान के तहत बाबूडीह स्तिथ विवाह भवन में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को उनके अधिकार, हिंसा के प्रकार साथ ही उसके विरुद्ध आवाज बुलंद करने की बात कही। कार्यक्रम में जिले के महिला थाना की प्रभारी कुमारी विशाखा ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही कई प्रतिष्ठित वकील भी मौजूद रही। कार्यपलाल पदाधिकरी ने बताया की इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को जागरूक करना है ताकी वें अपने और अन्य महिलाओं के साथ हो रहें विभिन्न तरह के हिंसाओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर सके ।

वहीं कार्यक्रम में आई धनबाद महिला थाना की प्रभारी कुमारी विशाखा ने बताया की थाना में हर रोज कई प्रकार के हिंसा के मामले आते है जो सीधे तौर से महिलाओं के खिलाफ और उनके अधिकारों के हनन संबंधी होते है। जिन मामलों में लगता है की आपसी बात चीत के माध्यम से मामला सुलझाया जा सकता है उसको सुलझाया जाता है। जिनमें लगता है कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई जरूरी है उसमें वैसा किया जाता है।