जमशेदपुर। श्रीनाथ विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय हिंदी महोत्सव में जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय की इतिहास की छात्रा सोनामुनि टुडू को सामुहिक चर्चा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन के समारोह में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के समारोह में उनको प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने सोनामुनि टुडू को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा ऐसे आयोजनों में सभी छात्रों को व्यक्तित्व के विकास हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत बताई।