HomeUncategorizedवर्कर्स कॉलेज की मनीषा बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर

वर्कर्स कॉलेज की मनीषा बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर

जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर के इतिहास विभाग में आज फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों का फेयरवेल आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने किया । इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता कुमारी डॉ नूपुर राय उपस्थित थे। इस प्रोग्राम में स्पीच कंपटीशन और पर्सनैलिटी एसेसमेंट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चुनाव किया गया । इसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड मनीषा और शिक्षा को संयुक्त रूप से दिया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। छात्र छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ इस फेयरवेल प्रोग्राम में भाग लिया और इसे सफल बनाया । प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Most Popular