मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे स्थानीय मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आखिरकार सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गई। न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मांगों को लेकर मजदूरों ने प्लांट के गेट को पूरी तरह जाम कर दिया था, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी ठप हो गई थी।
मजदूरों के समर्थन में डुमरी विधायक जयराम महतो देर रात प्लांट पहुंचे और प्लांट प्रबंधन के साथ श्रम आयुक्त रंजीत कुमार की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता कराई। इस वार्ता के दौरान मजदूरों को 1050 रुपये की वेतन वृद्धि देने और हर महीने वेतन पर्ची (पे-स्लिप) उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।

मजदूरों की ओर से सुरक्षा संबंधित मुद्दों को भी उठाया गया, जिस पर प्रबंधन ने त्रुटियों को जल्द दूर करने का भरोसा दिया। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें 2021 के गजट के अनुसार तय न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही थी, जबकि बाहर से आए मजदूरों को ज्यादा वेतन दिया जा रहा था।
श्रम आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि वार्ता सफल रही और प्रबंधन ने अपनी त्रुटियों को स्वीकारते हुए जल्द सुधार का आश्वासन दिया है। वहीं, विधायक जयराम महतो ने कहा कि मजदूरों की मांग जायज थी और प्रबंधन की ओर से गलती मानते हुए उन्हें 1050 रुपये की बढ़ोतरी दी गई है। कंपनी ने अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।