स्कूल रुआर को लेकर कार्यशाला आयोजित, अनामांकित बच्‍चें अब आएंगे स्‍कूल

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : आंध्रा एसोसिएशन सभागार कदमा में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल रुआर-2023 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। 16.06.2023 से 15.07.2023 तक चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के तहत 6-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को नामांकित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, अप्रवासी, अनामांकित व विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति की पुष्टि, प्राथमिक स्तर (कक्षा V) से उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI) व उच्च प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर में नामांकन व ठहराव, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराना व नियमित अनुश्रवण करना तथा नव-नामांकित बच्चों का शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। हाउस होल्‍ड सर्वे कर सभी अनामांकित बच्चें की जानकारी जुटाई जाएगी।

अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा ने कहा कि जिला स्तर इस अभियान की समीक्षा की जाएगी व दैनिक प्रगति पर नजर रखा जाएगा। इसलिए सभी संबंधित विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होनें शिक्षा विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों से कहा कि घर-घर सर्वे में अभिभावकों को छात्रवृत्ति तथा अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दें। प्राचार्यों से कहा कि सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि बच्चों के संपूर्ण शारीरिक, मानसिक विकास की दिशा में पहल करें, इसके लिए योगाभ्यास, खेलकूद व अन्य गतिविधि भी करायें। जिन विद्यालयों में अपने पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन होगा उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यशाला में बताया गया कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना व नियमित उपस्थिति बनाए रखना अभी एक चुनौती है। इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने के लिए सामूहिक प्रयास विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जन-प्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी व अधिकारी की भागीदारी से प्रारम्भ करने की आवश्यकता है। इस प्रयास से प्रवासी बच्चों, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता व अभिभावक तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। वहीं सुनिश्चित किया जायगा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे तथा 6-18 आयुवर्ग के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हों व अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करें। इस अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला 21 जून को सभी बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित होगी। वहीं विद्यालय स्तर पर 22 जून को अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षता में जनप्रतिनधि, विद्यालय प्रबंधन व ग्राम शिक्षा समिति के सभी सदस्य, सभी अभिभावक, माता समिति, एनजीओ, बीआरपी, सीआरपी के साथ बैठक प्रस्तावित है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *