मिरर मीडिया : विश्व चैम्पियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु चुनाव लड़ने जा रही हैं। दरअसल पीवी सिंधु 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ने जा रही हैं। पीवी सिंधु छह पदों के लिये नामित नौ खिलाड़ियों में से एक है। एथलीट आयोग (2021 से 2025) का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा।
गौरतलब हैं कि मौजूदा खिलाड़ियों में से सिर्फ पीवी सिंधु दोबारा चुनाव के लिये खड़ी होंगी। उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था। सिंधु को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोटर्स ’ अभियान के लिये भी एथलीट आयोग में चुना गया था।