मिरर मीडिया : एग्यारकुण्ड प्रखंड अंचल कार्यालय नगर परिषद चिरकुंडा में गरीबों को दिए जाने वाले कंबल को ले जाने के लिए ना ही जनप्रतिनिधि के पास और ना ही चिरकुंडा कार्यालय में कोई भी साधन उपलब्ध है। ठंड से बचने के लिए गरीबों को दिए जाने वाले कंबल को कूड़ा और कचरा उठाने वाले वाहन से ले जाया जा रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि जनप्रतिनिधि और चिरकुंडा नगर परिषद किस प्रकार अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग नहीं है और केवल खानापूर्ति में जुटी हैं।

वहीं वाहन चालक ने बताया कि सुपरवाइजर ने उसे कंबल पहुंचाने के लिए कहा है। यह वाहन में कूड़ा और कचरा ले जाया जाता है। वही इस वाहन से चिरकुंडा एवं आसपास के इलाकों से कचरा उठाने का काम किया जाता है। इसमें नाली से लेकर सभी प्रकाश के कचरे की ढुलाई की जाती है।