रामगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सुभाष चौक पहुंचकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि नेताजी का साहस, राष्ट्रभक्ति और त्याग आज भी युवाओं सहित पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। साथ ही उन्होंने सभी से नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर देश और समाज के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का माहौल राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रहा और लोगों ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए एकजुटता और पराक्रम की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।

