Homeजमशेदपुरभुइयाडीह स्थित वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

भुइयाडीह स्थित वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

जमशेदपुर : आज आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक के नेतृत्व में भुइयांडीह स्थित वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर हेमन्त पाठक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से झारखंड के वीर शहीदों के वंशजो की हालत हमेशा से झारखंड की जनता देखते आयी है। इन वीर शहीदों के नाम पर झारखण्ड की राजनीति की जाती है, राजनीति करने वाले आलीशान महलों में रहते है। लेकिन जिन्होंने झारखंड और पूरे भारत के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका उनका वंशज आज 200-250 में तिहाड़ी मजदूरी कर रहा है यह शर्म की बात है। 26 जून 1855 में भोगनाडीह में वीर शहीद सिद्धू कान्हो को फांसी दिया गया। वही पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित हुई। लेकिन जिस तरह का सपना उन्होंने देखा था वह सारा राजनीति की बलि चढ़ गया। छात्र आजसू ने माल्यार्पण के साथ सरकार से भी मांग किया है कि सरकार इन वीर शहीदों के परिवार को आर्थिक सहायता करें और सरकारी नौकरी भी प्रदान करे तभी यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान सुदामा पासवान, संजीत भारती, दीप सिंह, अर्पण कुमार, मोहित कुमार, मंटू सतुआ, दीपक कुमार, आकाश कुमार उपस्थित थे।

Most Popular