सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के सर्वर में बार-बार समस्या देखी गई। दोपहर 3 बजे से शाम 9 बजे के बीच प्लेटफॉर्म 4 बार डाउन हुआ, जिससे यूजर्स को वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच, X के सीईओ एलन मस्क ने बयान जारी कर बताया कि प्लेटफॉर्म पर लगातार दूसरे देशों से साइबर हमले हो रहे हैं।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दुनियाभर में 61% यूजर्स को वेबसाइट पर और 38% को मोबाइल ऐप पर समस्या आ रही है। UK और USA के यूजर्स को X खोलने या रिफ्रेश करने पर ‘Something went wrong’ मैसेज दिख रहा है। अकेले UK से 9,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं, जबकि USA में हर मिनट 17,000 शिकायतें आ रही हैं।
भारत में भी 2,500 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है, जिनमें X की वेबसाइट और ऐप दोनों पर परेशानी की बात कही गई है। X की टीम इस समस्या को हल करने में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सर्वर कब तक पूरी तरह सामान्य होगा।