HomeJharkhand Newsभारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व विजेता बनाने के लिए पहाड़ी...

भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व विजेता बनाने के लिए पहाड़ी मंदिर में यज्ञ हवन

रांची: भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाने की कामना को लेकर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के सदस्यों ने पहाड़ी मंदिर में भव्य यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया। इस शुभ अनुष्ठान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष राजेश साहू एवं प्रवक्ता बादल सिंह ने किया।

पहाड़ी बाबा के पावन आंगन में आयोजित इस महायज्ञ में सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों एवं मंदिर के पुजारियों ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया। पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चना करते हुए सभी ने एक ही मनोकामना की—भारत एक बार फिर से विश्व विजेता बने और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करे

क्रिकेट प्रेमियों ने पहाड़ी बाबा से प्रार्थना की कि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को पराजित कर एक ऐतिहासिक विजय दर्ज करे। इस महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि भारत की यह जीत सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए गौरव का क्षण बनेगी।

समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा, “आज का दिन भारत के क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम दिन बनने जा रहा है। हम सबकी प्रार्थना, बाबा पहाड़ीनाथ का आशीर्वाद और पूरे देश की शुभकामनाएं हमारी टीम के साथ हैं। आज भारत की जीत का परचम पूरे विश्व पटल पर लहराएगा और एक नया इतिहास रचेगा।”

पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा, मंत्रोच्चारण से गूंजता मंदिर प्रांगण भारतीय क्रिकेट टीम की विजयगाथा लिखने का संदेश दे रहा था। अब सबकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत के वीर खिलाड़ी अपने समर्पण और साहस से एक और चमकदार अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हैं

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular